रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. तय समय के अनुसार, रांची विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में प्रत्यक्ष रूप से 18 सितंबर को और अप्रत्यक्ष रूप से 27 सितंबर को चुनाव कराने पर सहमति बनी थी, लेकिन जिला प्रशासन के आग्रह से छात्र संघ चुनाव निर्धारित समय से टल सकता है.
सितंबर महीने में रांची पुलिस काफी व्यस्त
दरअसल, मारवाड़ी कॉलेज में 2 छात्र गुटों के बीच इसी हफ्ते मारपीट हुई थी और फिर एसएस मेमोरियल कॉलेज में भी इसी तरह की घटना दोबारा हो गई. वहीं, आरयू के 33वें दीक्षांत समारोह में 30 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावे सितंबर माह में ही मोहर्रम और करमा भी है. सितंबर महीने में कई तरह के वीआईपी मूवमेंट भी होने वाला है. प्रधानमंत्री भी इसी महीने रांची दौरे पर पहुंचने वाले हैं.
छात्र संघ चुनाव पर अंतिम फैसला शनिवार को होगा
इन सभी तरह के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन काफी व्यस्त रहने वाली है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आरयू प्रशासन से आग्रह किया है कि छात्र संघ चुनाव की तिथि को बढ़ाया जाए. इसी के मद्देनजर आरयू प्रशासन द्वारा कोर कमेटी की उच्च स्तरीय बैठक शनिवार को बुलाई गई है. इस दौरान वीसी, एसएसपी और डीसी साथ बैठ कर इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे.
हालांकि, डीएसडब्ल्यू कोर कमेटी के अध्यक्ष पीके वर्मा ने जानकारी दी है कि मारवाड़ी कॉलेज की विधि व्यवस्था को सुधारने को लेकर कॉलेज में मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर एक अधिसूचना जारी किया गया है. कॉलेज परिसर के बेसिक साइंस भवन में शनिवार से चुनाव कार्यालय भी खोल दिए जाएंगे.