झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU की ऊंची उड़ान, जल्द ही शुरू होंगे कई नए कोर्स - रांची विश्वविद्यालय

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रांची विश्वविद्यालय की ओर से लगातार बेहतर कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में, रांची विश्वविद्यालय द्वारा कई नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है. इन तमाम कोर्सों को लेकर विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

रांची विश्वविद्यालय जल्द ही कई शुरु करने जा रहा नए कोर्स

By

Published : Jul 29, 2019, 5:54 PM IST

रांची : अब आरयू में बीए, बीकॅाम, बीएससी के अलावा कई नए कोर्स शुरू किए जाने वाले हैं. उच्च शिक्षा हासिल करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी तो है ही, साथ ही होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग और 5 इयर इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए बीए एलएलबी की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी अच्छी खबर है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची विश्वविद्यालय इसी सेशन से कई नए कोर्स की शुरुआत करने जा रही है. तमाम कोर्स सुचारू ढंग से संचालित हो सके, इसको लेकर विश्वविद्यालय अपने स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में जुटी है. प्रोफेसरों की नियुक्ति के अलावा सीट आवंटित कर दी गई है. नामांकन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

इन सभी कोर्स में मुख्यत: इंटर पास आउट अभ्यर्थियों का एडमिशन लिया जाएगा. इंटर में 45% अंक का होना अनिवार्य किया गया है. जो स्टूडेंट स्नातक हैं, उनके लिए इंटर में मार्क्स की बाध्यता नहीं होगी. कोर्स को लेकर विवि प्रशासन ने अब तक शुल्क का निर्धारण नहीं किया है.

अमानत कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. जमीन के क्रय-विक्रय बंटवारे और निर्माण से पहले अमीन सर्वे की जरूरत पड़ती है. सरकारी और निजी क्षेत्र में भी अमानत सर्वेयर की योग्यता रखने वालों को नौकरी मिलने की संभावना है.


वहीं, अगर हम होटल मैनेजमेंट की बात करें तो आरयू में इसे लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर लिया गया है. इस क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के लिए रोजगार की काफी संभावनाएं हैं. वहीं फैशन डिजाइनिंग, योगा डिप्लोमा कोर्स और 5 इयर इंटीग्रेटेड कोर्स इन बीए एलएलबी कोर्स पूरा होने के बाद विवि प्रशासन कैंपस सेलेक्शन के लिए भी व्यवस्था करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details