झारखंड/रांची: शहर में भारी जाम के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने एक मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट महज नौ मिनट में पहुंचाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ट्रैफिक पुलिस ने यह कारनामा ग्रीन कॉरीडोर बनाकर किया.
ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, ग्रीन कॉरीडोर बनाकर एक मरीज को नौ मिनट में पहुंचाया एयरपोर्ट
रांची ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर तैयार कर एक मरीज को एम्बुलेंस से एयरपोर्ट आठ किलोमीटर की दूरी महज नौ मिनट में तय कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
होली नजदीक है इसे लेकर शहर में सभी जगह जाम की स्थित बनी रहती है, इसके बाबजूद रांची ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर तैयार कर एक मरीज को एम्बुलेंस से एयरपोर्ट आठ किलोमीटर की दूरी महज नौ मिनट में ही तय कर लिया.
मरीज की हालत थी बेहद खराब
ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को सूचना दी गई थी, कि आर्किड अस्पताल में मरीज संतोष गोयनका (64) की स्थिति बेहद खराब है, उन्हें मुंबई वाया नागपुर भेजा जाना है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल ग्रीन कॉरीडोर बनवाया, और मरीज को आर्किड अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट नौ मिनट में ही पहुंचा दिया.
पुलिसकर्मी को किया जाएगा पुरस्कृत
इस सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
इस रूटसे पहुंचाया एयरपोर्ट
ऑर्किड अस्पताल से निकलकर एंबुलेंस प्लाजा चौक होते हुए मिशन चौक पहुंची. मिशन रोड होते हुए कर्बला चौक, वहां से कोनका रोड होते हुए रतन पीपी चौक भेजा गया. रतन पीपी चौक से सीधे ओवरब्रिज होते हुए एम्बुलेंस एजी मोड़ पहुंची, जहां से मरीजों को सीधे एयरपोर्ट पहुंचाया गया. यह रूट उस समय काफी जाम भी था. ट्रैफिक पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए हर तरफ प्रशंसा हो रही है.