रांची:कोरोना की संभावित थर्ड वेव (Possible Third Wave of Corona) से निपटने की तैयारियां झारखंड के अस्पतालों में तेज कर दी गई हैं. रिम्स के कोरोना टास्क फोर्स संयोजक (Corona Task Force Coordinator) डॉ. प्रभात कुमार कहते हैं रिम्स में संभावित तीसरे लहर से निपटने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. एडल्ट लोगों के कोरोना संक्रमण के लिए तैयार ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के आधार पर ही बच्चों के इलाज के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल रिम्स ने तैयार किया है.
इसके अलावा भारत सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी गाइडलाइन मिली है, जिसमें उम्मीद जताई गई है कि अगर संभावित तीसरी लहर आती है और केंद्र में बच्चे होंगे तो उनको मुख्य रूप से रेस्पिरेटरी, कार्डियक और लीवर की कुछ समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में इसके लिए विशेष तैयारी करनी है.