रांची:रिम्स (RIMS) निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने शुक्रवार को रिम्स के विभिन्न वार्ड का जायजा लिया. जहां पर उन्होंने कई खामियां और कमियों को देखने के बाद संबंधित अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद के साथ रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप, कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर निशित एक्का सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-रांची: रिम्स में मरीजों का इलाज कराने आए परिजनों को भोजन की परेशानी, कुछ संस्थाएं कर रही मदद
रिम्स अधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि निदेशक की ओर से निरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के तहत ही शुक्रवार को डॉक्टरों की कार्यशैली का निरीक्षण और रिम्स के वार्डों का निदेशक ने जायजा लिया.
डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि रिम्स के मेडिसिन विभाग (Medicine Department), गायनी विभाग, ऑर्थोपेडिक्स विभाग (Department of Orthopedics), चर्म रोग विभाग (Department of Dermatology), आंख कान और गला विभाग (ENT Department) का दौरा किया. इस दौरान उन्हें कई कमियां मिलने पर उस कमी को पूरा करने के लिए अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.
उन्होंने बताया कि समय-समय पर निरीक्षण करने से डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों की भी चेतना जागृत होती है और वह लापरवाही करने से परहेज करते है. निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित भी पाए गए. जिसको लेकर निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे चिकित्सकों पर नियम पूर्वक कार्रवाई की जाए.
डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि वर्तमान में रिम्स में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी कम है. ऐसे में कई डॉक्टरों और नर्सों की प्रतिनियुक्ति फिर से अपने-अपने विभाग में करना है. ताकि कोरोना के कारण जिस विभाग को बंद किया गया था या ओपीडी सेवा बाधित की गई थी, उसे दोबारा सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.