झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: रांची के सिकिदरी दुष्कर्म कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को भेजा गया जेल - झारखंड क्राइम न्यूज

रांची के सिकिदरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ranchi Crime News
सिकिदिरि नाबालिक गैंग रेप का मामला

By

Published : May 3, 2023, 10:47 PM IST

रांची:राजधानी के सिकिदिरि थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इसपर पुलिस ने कारवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के ग्रामीण इलाकों में लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है. इस बार रांची के सिकिदरी थाना क्षेत्र में मेला देखकर लौट रही नाबालिग को अपराधियों ने हवस का शिकार बनाया.

गौरतलब है कि नाबालिग अपने परिजनों के साथ मंगलवार रात्रि 3:00 बजे मेला देख कर घर लौट रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने पीछा करते हुए पहले परिजनों के साथ मारपीट की और फिर नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पुलिस के पास मिलते ही सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं नाबालिग की मेडिकल जांच भी कराई गई, जहां खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली त्वरित अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. और छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले में नाबालिग ने ही एक आरोपी को घटना के दौरान पहचान लिया था. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया.

झारखंड में इन दिनों का क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को साहिबगंज में आदिवासी महिला का शव टुकड़ों में मिला. इस घटना पिछले वर्ष 17 दिसंबर को हुई घटना की याद ताजा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details