रांची: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे सुचारू हो रहा है. रांची रेल मंडल की ओर से चार ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि लॉकडाउन के बाद यह ट्रेनें बंद कर दी गई थी, इन ट्रेनों को दोबारा रेलवे बोर्ड शुरू करने के लिए अनुमति दें, इन ट्रेनों में हटिया पुणे एक्सप्रेस के अलावा और तीन ट्रेनें शामिल है. जानकारी के अनुसार जल्द ही इसी महीने के अंत तक तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन भी हो सकता है..
रांची रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को हटिया पुणे एक्सप्रेस, हटिया एनराकुलम एक्सप्रेस, रांची गरीब रथ और रांची जयनगर एक्सप्रेस को दोबारा चलाने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन ने भी रांची रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर 9 ट्रेनों को चलाने की मांग की है. वर्तमान में रांची रेल मंडल से 38 मेल एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल ट्रेनों के रूप में चल रही है, जबकि दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी हो रहा है.