झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल की पहल: गोरखपुर और दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन, जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

दुर्गा पूजा को लेकर रांची रेल मंडल की तरफ से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है. गोरखपुर और दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी. इसके साथ ही छात्रों के लिए भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से अतिरिक्त ट्रेन की शुरुआत भी होगी. special trains started by Ranchi Railway Division

Ranchi Railway Board launched special train for Durga Puja 2023
रांची रेल मंडल की तरफ से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 7:44 AM IST

रांची रेल मंडल की तरफ से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

रांचीः 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत होते ही लोग अपने पैतृक घर पहुंचने की तैयारी शुरू कर देते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने घर पहुंचते हैं. ऐसे समय में ट्रेन में काफी भीड़ होती है और टिकट में वेटिंग की लंबी कतार देखी जाती है. पर्व त्योहार को देखते हुए रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का करना चाहते हैं दर्शन, रेलवे ने इस ट्रेन का किया है इंतजाम

उत्तर प्रदेश और दरभंगा रूट पर अतिरिक्त ट्रेन: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रांची रेल मंडल की तरफ से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की बात की जा रही है. अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे कर्मचारियों द्वारा पहले मंथन किया गया कि किस रूट की ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, उसी हिसाब से हेड क्वार्टर को अतिरिक्त रेल गाड़ियों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कई दिनों तक मंथन करने के बाद यह देखने को मिला की उत्तर प्रदेश और बिहार के दरभंगा जिले से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. अभी से ही इन ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग में टिकट मिल रहा है. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दरभंगा और गोरखपुर से आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

भीड़ को देखते हुए जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच: उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ देखी जाएगी या फिर दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर वेटिंग लिस्ट की संख्या ज्यादा रहेगी. इसको लेकर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके.

बिहार और झारखंड के अन्य जिलों के लिए पर्याप्त ट्रेन: उन्होंने कहा कि बिहार और कोलकाता के लिए भी यात्रियों की भीड़ होती है लेकिन इन रूटों पर भारत सरकार की तरफ से वंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन किया गया है. जिस वजह से इन रूटों पर दुर्गा पूजा के समय लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा भी बिहार और झारखंड के अन्य जिलों में जाने वाले ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, जो कहीं ना कहीं दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहार के मौके पर लोगों को राहत पहुंचाएगी.

यात्रियों ने भी की अतिरिक्त ट्रेन की मांग: वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हजारों लोग रांची में रहते हैं. उन्होंने कहा कि रांची से गोरखपुर के लिए दुर्गा पूजा के मौके पर अतिरिक्त ट्रेन की शुरुआत की जाती है तो निश्चित रूप से हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

पटना और बिहार के लिए इन ट्रेनों का परिचालन: रांची से पटना जाने के लिए फिलहाल 6 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. जिसमें जनशताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया पटना एक्सप्रेस, हटिया आईपीआर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस शामिल है. वहीं बिहार के अन्य जिलों में जाने के लिए भी कई ट्रेनों का परिचालन रांची मंडल की तरफ से किया जा रहा है.

छात्रों के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन का इंतजाम: वहीं पढ़ाई करने के लिए झारखंड के कई छात्र दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में रह रहे हैं. वैसे छात्रों के लिए भी बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से स्पेशल ट्रेन चलाने की बात की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की तरफ से शुरुआत की जा रही अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कितना लाभ मिल पाता है.

Last Updated : Oct 8, 2023, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details