रांचीः 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत होते ही लोग अपने पैतृक घर पहुंचने की तैयारी शुरू कर देते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने घर पहुंचते हैं. ऐसे समय में ट्रेन में काफी भीड़ होती है और टिकट में वेटिंग की लंबी कतार देखी जाती है. पर्व त्योहार को देखते हुए रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- Indian Railway: दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का करना चाहते हैं दर्शन, रेलवे ने इस ट्रेन का किया है इंतजाम
उत्तर प्रदेश और दरभंगा रूट पर अतिरिक्त ट्रेन: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रांची रेल मंडल की तरफ से अतिरिक्त ट्रेन चलाने की बात की जा रही है. अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे कर्मचारियों द्वारा पहले मंथन किया गया कि किस रूट की ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, उसी हिसाब से हेड क्वार्टर को अतिरिक्त रेल गाड़ियों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कई दिनों तक मंथन करने के बाद यह देखने को मिला की उत्तर प्रदेश और बिहार के दरभंगा जिले से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. अभी से ही इन ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग में टिकट मिल रहा है. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दरभंगा और गोरखपुर से आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
भीड़ को देखते हुए जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच: उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ देखी जाएगी या फिर दुर्गा पूजा और छठ के मौके पर वेटिंग लिस्ट की संख्या ज्यादा रहेगी. इसको लेकर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके.