झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल का ट्रेन परिचालन और समय सारणी में बेहतरीन सुधार, सुरक्षित हो रहा है सफर - ट्रेन परिचालन

रांची रेल मंडल ने ट्रेन परिचालन और समय पालन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन सुनिश्चित किया जा रहा है कि मंडल से खुलने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आये और समय पर गंतव्य स्थान पहुंचे

रांची रेल मंडल का ट्रेन परिचालन और समय सारणी में  बेहतरीन सुधार

By

Published : Nov 8, 2019, 11:02 PM IST

रांची: रेल मंडल ने ट्रेन परिचालन और समय पालन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि रांची रेल मंडल यात्रियों को सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन को लेकर गंभीर है.

मंडल को कुल 162.18 करोड़ रुपए की आय
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन सुनिश्चित किया जा रहा है कि मंडल से खुलने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आये और समय पर गंतव्य स्थान पहुंचे. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में रांची रेल मंडल ने अप्रैल से अक्टूबर 2019 (सात महीना) तक कुल 16.50 लाख टन माल का लदान किया है, जिससे मंडल को कुल 162.18 करोड़ रुपए की आय हासिल हुई है.

अप्रैल महीने में ट्रेनों की समय पालन 92.88
प्रबंधक ने कहा कि साल 2019 के अप्रैल महीने में ट्रेनों की समय पालन 92.88, मई में 91.25, जून में 90.34 , जुलाई में 94.17, अगस्त में 95.12, सितंबर में 97.77 और अक्टूबर महीने में 97.78 प्रतिशत रहा है. वही, अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक की बात करे, तो समय पालन का औसत 94.29 प्रतिशत है.

चलाई गई कुल 56 स्पेशल और सुविधा स्पेशल ट्रेनें
समय पालन के साथ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप्रैल से अक्टूबर 2019 तक कुल 56 स्पेशल और सुविधा स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी है. अनारक्षित यात्रियों को आरक्षण मिले, इसे लेकर विशेष तौर पर अप्रैल से अक्टूबर तक विभिन्न ट्रेनों में कुल 686 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिसमें अनारक्षित, स्लीपर, थ्री टायर एसी, टू टायर एसी कोच शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details