रांची: विभिन्न पर्व त्योहारों को देखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से हटिया से मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेन हटिया से प्रत्येक बुधवार को 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 5 ट्रिप चलेगी. इस ट्रेन के चलने से रांची से मुंबई जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व जैसे बड़े त्योहारों के दौरान रेल यातायात में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर, रांची रेल मंडल ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन हटिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलेगी और हटिया से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन संख्या 08609, 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर लगा 100 फीट का तिरंगा, सांसद संजय सेठ और मंत्री सीपी सिंह ने किया उद्घाटन
कुल पांच फेरे लगाएगी ट्रेन
वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन संख्या 08610, 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कुल पांच ट्रिप चलने को लेकर स्वीकृति मिली है. ट्रेन संख्या 08609 हटिया से 5: 35 बजे खुलेगी जो राउरकेला, झाड़सुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और नागपुर होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 7: 55 बजे प्रस्थान करेगी. इसी रूट पर ये ट्रेन 5:30 बजे हटिया पहुंचेगी.
बता दें कि इस ट्रेन में जनरेटर कार की 2 बोगी, 3-एसी की 4 बोगी, 2-एसी की 2 बोगी, स्लीपर की 4 बोगी और जेनरल की 3 बोगी होगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे. ट्रेन का आरक्षण शुरू हो चुका है.