झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: एक्शन में दिखे रांची ट्रैफिक एसपी, देर रात तक चला वाहन जांच अभियान, कइयों से वसूला जुर्माना

रांची ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की देर रात तक जांच अभियान चलाया. इस दौरान 25 दो पहिया वाहनों पर जुर्माना किया गया और पांच वाहनों को पुलिस जब्त कर थाने ले आई.

Ranchi police traffic campaign
Ranchi police traffic campaign

By

Published : Apr 5, 2023, 9:01 AM IST

रांची:राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अपर बाजार इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ने 25 दो पहिया वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. इनके चालकों से पुलिस ने 12 हजार पांच सौ रुपए जुर्माना किया है. वहीं इसी इलाके से पुलिस की टीम ने पांच दो पहिया वाहनों को नो पार्किंग से उठाकर थाने ले आई. इनके मालिकों का कुछ अता पता नहीं था. इन पांचों वाहनों को पुलिस ने ट्रैफिक थाने में रखा है. ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा के निर्देश पर मंगलवार को दिन के एक बजे से शहीद चौक से अभियान की शुरूआत हुई और देर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में चला. मेन रोड, उर्दू लाइब्रेरी से कश्मीर वस्त्रालय तक यातायात एसपी हारिस बिन जमा ने खुद अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें:VIDEO: सड़क पर सरकार, आमजन परेशान

गांधी चौक, महावीर चौक और श्रद्धानंद रोड में चला अभियान:ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के लिए एक ही टीम बनायी गई थी. इस टीम ने शहीद चौक से गांधी चौक तक अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने करीब 15 ऐसे वाहनों को जब्त किया, जो सड़क किनारे खड़े थे. इसके बाद महावीर चौक से श्रद्धानंद रोड तक चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 15 वाहनों पर कार्रवाई की. इसमें दस वाहनों पर जुर्माना किया गया, वहीं पांच वाहनों को पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया.

रंगरेज गली और सोनार पट्टी में नहीं चला अभियान:अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने उन मार्गों को छोड़ दिया, जहां भारी संख्या में वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं. सोनार पट्टी की चौड़ाई करीब 25 फीट है. इसमें से दोनों ओर दस फीट सड़क पर दो पहिया वाहनों का कब्जा है. वहीं रंगरेज गली की चौड़ाई तकरीबन 20 फीट है. यहां दोनों ओर दस फीट सड़क पर वाहनों का कब्जा रहता है. लेकिन इन दोनों गली में पुलिस की टीम गयी ही नहीं, जबकि इन दोनों सड़कों पर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है.

निगम की इंफोर्समेंट टीम भी करेगी कार्रवाई:रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम भी ऐसे इलाके में अभियान चलाकर उन दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी, जो दुकान के बाहर या नाली के उपर सामान रखते हैं. बताया गया कि शहर के व्यस्ततम मार्ग और कारोबारी इलाके में संकरे मार्ग पर दुकानदार दुकान के बाहर नाली के उपर और कई जगह तो सड़क शुरू होने वाले स्थान तक सामान रख देते हैं. इसके अलावा दुकान से संबंधित साईन बोर्ड भी बाहर में लगाया जाता है. इससे भी कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है. हिदायत के बाद भी दुकान के बाहर सामान रखने वालों के विरूद्ध अब कार्रवाई होगी. बताया गया कि जी 20 समिट की बैठक के दौरान भी ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध और पूर्व में भी अभियान चलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details