झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शानदार पुलिसिंग: सड़क पर गिरे लाखों के गहने, पुलिस की तत्परता से सुरक्षित मिला

रांची के पुंदाग के रहने वाले वसीम अख्तर के बैग सड़क पर गिर गया, जिसमें पांच लाख रुपये के गहने थे. इसकी शिकायत चुटिया थाने में की, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ज्वेलरी खोज निकाली और पीड़ित को सुरक्षित वापस लौटा दिया.

jewelery that fell on road
लाखों के ज्वेलरी सड़क पर गिरा

By

Published : Nov 25, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 7:54 AM IST

रांचीःचुटिया थाने के पुलिस की तत्परता की वजह से एक परिवार के 5 लाख रुपये के गहने वापस मिल गए. मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता के साथ खोजना शुरू की और गहने खोज निकाले. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को ज्वलरी को लौटा भी दिया.

यह भी पढ़ेंःरांची से गायब युवती गोवा के होटल से बरामद, सीडब्ल्यूसी और रांची पुलिस ने किया रेस्क्यू



क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के पुंदाग इलाके में रहने वाले वसीम अख्तर बीते 22 नवंबर को कर्बला चौक स्थित अपने ससुराल से हरमू रोड जा रहे थे. साइकिल पर सवार अख्तर के पास एक बैग था, जिसमें करीब पांच लाख रुपए की ज्वेलरी थी. उनका बैग रास्ते में ही कहीं गिर गया. अख्तर जब हरमू पहुंचे, तो बैग गायब दिखा. इसके बाद वे सीधे लोअर बाजार थाना पहुंचे, लेकिन थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और ना ही आवेदन ही लिया. फिर वसीम अख्तर सीधे चुटिया थाना पहुंचे जहां एसआई गणेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैग की खोजबीन शुरू की.

सीसीटीवी में दिखा बैग
गहनों से भरे बैग की खोज में लगी पुलिस की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि सुजाता चौक के पास एक व्यक्ति उस बैग को उठाया है. इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू की, तब दिनेश मिश्रा नाम का व्यक्ति खुद ही बैग लेकर बुधवार को चुटिया थाना पहुंचा और ज्वेलरी से भरे बैग को पुलिस को लौटा दिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को थाना बुलाकर बैग वापस किया. दिनेश मिश्रा ने बताया कि जब बैग मिला तो आसपास के लोगों से पूछताछ भी की थी, ताकि जिस किसी का गहना हो उस लौटाया जा सके. लेकिन उस समय कोई भी नहीं मिला. इसके बाद गहने अपने पास सुरक्षित रख लिया था.

Last Updated : Nov 25, 2021, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details