झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश मामलाः गिरफ्तार आरोपी खोलेंगे कई राज, पुलिस ने लिया रिमांड पर - झारखंड सरकार को गिराने की साजिश

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले में आने वाले दिनों में कई रहस्यों से पर्दा उठने के आसार हैं. क्योंकि रांची पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए एसीबी की विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपियों की 2 दिन की रिमांड की स्वीकृति दी है.

ranchi-police-interrogate-accused-of-conspiracy-to-topple-jharkhand-government
ranchi-police-interrogate-accused-of-conspiracy-to-topple-jharkhand-government

By

Published : Aug 5, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 4:21 PM IST

रांचीः सरकार गिराने की साजिश मामले में गिरफ्तार आरोपियों से रांची पुलिस पूछताछ करेगी. रांची पुलिस की ओर से दायर रिमांड के आवेदन पर एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड स्वीकृति दी है.

इसे भी पढ़ें- सरकार गिराने के साजिशकर्ताओं से रांची पुलिस करेगी पूछताछ, अदालत में रिमांड के लिए दिया आवेदन

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामले के आरोपियों की रिमांड की अवधि आज यानी गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से 7 जुलाई यानी शनिवार दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी. पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर 4 दिन के लिए रिमांड की मांग की थी. लेकिन अदालत ने रिमांड के आवेदन पर सुनवाई करते हुए 2 दिन की रिमांड स्वीकृत की है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 24 जुलाई से न्यायिक हिरासत में सभी जेल में बंद है.

सरकार गिराने की साजिश मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रांची पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी. आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो से पूछताछ करेगी और सरकार गिराने में जो लोगों की भूमिका रही होगी, उनको पहचानने और उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

इस पूछताछ को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि रांची पुलिस को सरकार गिराए जाने की साजिश के आरोप में जिन लोगों की गिरफ्तार की गई है, उन लोगों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं. इन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 419, आईपीसी की धारा 420, आईपीसी की धारा 124 A, आईपीसी की धारा 34, आरपी एक्ट की धारा 147(B), पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें- सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- 50 करोड़ में भी नहीं बिकेगा उमाशंकर अकेला

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा पिछले दिनों हुआ था. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई, जिसके बाद राजधानी रांची के एक बड़े होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी प्रभात रंजन बड़वार को दिया गया है.

इस मामले में आरोपी निवारण कुमार महतो ने यह स्वीकार किया है कि सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के बदले उसे 50 लाख रुपया देने का लालच दिया गया था. अमित सिंह ने भी उसे पहले लालच दिया गया कि अगर वह उसके संपर्क में होता तो वो विधानसभा में उसे बोकारो से उम्मीदवार बना देता.

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर सरकार बनाई हैं. झामुमो को 30, कांग्रेस को 16 और राजद के पास 1 सीट है. भाजपा के पास 26 सीटें हैं. बाकी सीटों में आजसु, सीपीआईएम, एनसीपी और को एक-एक सीट मिली है. इसके अलावा जेवीएम से चुनाव जीते बाबूलाल मरांडी भाजपा में और प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. हेमंत सरकार के पास कुल 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जो बहुमत से 10 ज्यादा. ऐसे में फिलहाल सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details