झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी रांची पुलिस, ओवरब्रिज के बेकार सामग्री को हटाने के दिए निर्देश - रांची ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बेकार सामान

रांची पुलिस ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बेकार सामान को हटा लेने का निर्देश दिया है. दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने पुलिस से इसे लेकर आग्रह किया था. इससे पंडाल निर्माण कार्य में दिक्कत हो रही थी. Ranchi Police busy preparing for Durga Puja

Ranchi Police busy preparing for Durga Puja
रांची पुलिस ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य के बेकार सामान को हटा लेने का निर्देश दिया है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:25 PM IST

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जानकारी देते डीआईजी अनूप बिरथरे

रांची:राजधानी में दो महत्वपूर्ण ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया में अभी भी 6 महीना से ज्यादा समय लगने की संभावना है. ऐसे में रांची पुलिस के द्वारा निर्माण कर रही कंपनियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह ओवरब्रिज के आसपास से तुरंत कंस्ट्रक्शन के बेकार पड़े सामानों को हटा लें.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: दो दिन में कटा ढाई लाख का चालान, फिर भी नहीं आया ट्रैफिक में सुधार

दुर्गा पूजा को लेकर निर्देश:रांची पुलिस दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पूरी तरह से अपने काम में जुट गई है. सबसे पहले रांची पुलिस के द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनियों के तमाम नुमाइंदों को बुलाकर यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह ओवरब्रिज निर्माण की वैसी सामग्री जिसका कोई इस्तेमाल नहीं है, उसे तुरंत वहां से हटाएं. पुलिस का कहना है कि इसकी वजह से एक तो जाम की समस्या हो ही रही है दूसरा कई बार लोग उससे टकराकर घायल भी हो रहे हैं.

पूजा पंडाल निर्माण कार्य में दिक्कत:दरअसल, रांची के कांटाटोली, सिरमटोली चौक और रातू रोड में एक साथ ओवरब्रिज का निर्माण तेज गति से चल रहा है. इन सभी इलाकों में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा हैं ऐसे में बेकार पड़े कंस्ट्रक्शन मटेरियल की वजह से पूजा पंडाल का निर्माण करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पूजा समिति के लोगों ने किया था आग्रह:दो दिन पूर्व ही दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने रांची पुलिस के वरीय अफसरों से मुलाकात कर दुर्गा पूजा से पहले सभी ओवरब्रिज के बेकार पड़े कंस्ट्रक्शन मटेरियल को साफ करवाने का आग्रह किया था. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुकी दुर्गा पूजा बेहद नजदीक है ऐसे में शहर की स्थिति को सुधारना बेहद आवश्यक है. ओवर ब्रिज के बेकार पड़े मटेरियल इस काम में सबसे बड़े बाधक बन रहे हैं, जिन्हें हटाने का निर्देश दे दिया गया है. डीआईजी के अनुसार इसे हटाना भी शुरू कर दिया गया है.

5 अक्टूबर तक हट जाएगा बेकार मटेरियल:डीआईजी रांची के निर्देश पर सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी ओवरब्रिज के आस-पास की स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट वरीय अफसरों को सौंप चुके हैं. 5 अक्टूबर तक तीनों ओवरब्रिज के नीचे रखे गए तमाम तरह के बेकार कंस्ट्रक्शन मटेरियल हटा लिए जाएंगे, इसका दावा पुलिस कर रही है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details