रांचीः पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी पांच बार जेल जा चुका है. यह महाठग फेक ऑनलाइन पेमेंट कर दुकानदारों को चूना लगाने का काम किया करता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरगोड़ा पुलिस ने मंगलवार की देर रात उसे धुर्वा से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने एक जेवर दुकानदार को भी हिरासत में लिया है.
जेडी ज्वेलर्स को मंगलसूत्र खरीद लगाया चूनाः रांची की अरगोड़ा पुलिस ने अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है. अनिल शातिर ठग है और पहले भी ठगी के मामले में पांच बार जेल जा चुका है. लेकिन वह सुधरा नहीं. इस बार ठग अनिल ने रांची के अरगोड़ा स्थित जेडी ज्वेलर्स को चूना लगाया था. जिसके बाद जेवर दुकानदार जनार्दन कुमार सोनी के द्वारा अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जेवर दुकानदार के अनुसार सोमवार की शाम एक महंगे वाहन में एक व्यक्ति उनके जेवर दुकान पहुंचा, जहा उसने 57 हजार रुपये का एक मंगलसूत्र खरीदा. मंगल सूत्र का पेमेंट ऑनलाइन करने की बात हुई. जिसके बाद, उस व्यक्ति ने जेडी ज्वेलर्स के स्कैनर को स्कैन कर पेमेंट कर दिया. पेमेंट के बाद वह व्यक्ति दुकान से तुरंत निकल गया. इसी बीच जब जेवर दुकानदार ने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि मंगल सूत्र के पैसे खाते में आये ही नहीं हैं. जेवर दुकानदार ने जब मंगलसूत्र खरीदने वाले से संपर्क किया तो उसने आनाकानी शुरू कर दी और फिर अपने मोबाइल को बंद कर दिया.