रांची: जिले के बुंडू थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. डकैती की योजना बना रहे 4 डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा है. बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के सामने खुले मैदान से चारों अपराधियों को बुंडू पुलिस ने गिरफ्तार किया. खुले मैदान में सभी अपराधी पिस्टल, गोली और वाहन के साथ डकैती की रणनीति तैयार कर चुके थे.
पुलिस ने बताया कि रांची के कटहल मोड़ के पास चारों अपराधियों की डकैती की योजना थी. इन चारों के अलावा भी कई अपराधी मिलकर डकैती करने वाले थे, लेकिन गुप्त सूचना पर बुंडू पुलिस ने डकैतों के इरादों पर पानी फेर दिया.