झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार अपराधी गिरफ्तार, कटहल मोड़ के पास डकैती करने की बना रहे थे योजना - बुंडू में चार अपराधी गिरफ्तार

बुंडू थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार डकैतों को गिरफ्तार किया है. सभी डकैतों का रांची के कटहल मोड़ के पास डकैती करने की योजना थी, उससे पहले ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2019, 6:21 PM IST

रांची: जिले के बुंडू थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. डकैती की योजना बना रहे 4 डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा है. बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के सामने खुले मैदान से चारों अपराधियों को बुंडू पुलिस ने गिरफ्तार किया. खुले मैदान में सभी अपराधी पिस्टल, गोली और वाहन के साथ डकैती की रणनीति तैयार कर चुके थे.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने बताया कि रांची के कटहल मोड़ के पास चारों अपराधियों की डकैती की योजना थी. इन चारों के अलावा भी कई अपराधी मिलकर डकैती करने वाले थे, लेकिन गुप्त सूचना पर बुंडू पुलिस ने डकैतों के इरादों पर पानी फेर दिया.

इसे भी पढ़ें:-बंद घर से जेवर समेत लाखों की नकदी की चोरी, चोरों ने दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

पुलिस की छापेमारी के दौरान डकैती का मुख्य साजिशकर्त्ता मौके से भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देशी पिस्टल, 2 जिंदा गोली, एक सफेद बोलेरो, एक पल्सर और 3 मोबाइल भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details