रांचीः 25 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक रांची पुलिस को तीन मोर्चे पर काम करना होगा. एक तरफ तो जहां 26 जनवरी को लेकर पुलिस को विशेष चौकसी बरतनी है तो वहीं दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें 25 जनवरी को ही रांची पहुंच जाएंगी. ऐसे में दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर भी तगड़े बंदोबस्त पुलिस को करना पड़ेगा. वहीं सरस्वती पूजा को लेकर भी पुलिस को तैयारी करनी है.
ये भी पढे़ं-रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20, मैच देखने के लिए कम से कम लगेंगे हजार रुपए
गणतंत्र दिवस, क्रिकेट मैच और सरस्वती पूजा को लेकर करनी होगी सुरक्षा व्यवस्थाः 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक रांची पुलिस को शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इसके लिए राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत भी पड़ेगी. जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर एक बड़ी सुरक्षा तैयारी रांची पुलिस के द्वारा पहले से ही शुरू कर दी गई है. वहीं गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को ही भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें रांची पहुंच जाएंगी, ऐसे में रांची पुलिस के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बेहतर रणनीति बनानी पड़ रही है. इसी बीच 26 जनवरी को ही सरस्वती पूजा का भी आयोजन होने वाला है. ऐसे में रांची पुलिस को 25 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक एक साथ तीन जिम्मेदारी निभानी होगी.
पुलिस मुख्यालय ने की अतरिक्त अफसर की डिमांडःरांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट मैच, गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड पुलिस मुख्यालय से की गई है. 24 जनवरी तक अफसर और अतिरिक्त बल रांची में डिप्यूट कर देने की संभावना है. ऐसे महत्वपूर्ण समय में पुलिस कोई भी रिस्क उठाना नहीं चाहती है.
मैच को लेकर तैयारी शुरूः भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होने वाले टी 20 मैच को लेकर तैयारी शुरू कर दी गईं हैं. स्टेडियम और उसके बाहर की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, रांची पुलिस और जेएससीए प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठकें लगातार जारी हैं. गौरतलब है कि दोनों टीमें 25 जनवरी को ही रांची पहुंचेगी, 26 जनवरी को स्टेडियम में अभ्यास करेगी. इस दौरान खिलाड़ियों की होटल से लेकर स्टेडियम तक की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.
मैच को लेकर एक्स्ट्रा सीसीटीवी की व्यवस्थाः सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही धुर्वा में ही कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम में 20 से अधिक कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के साथ तैनात करने की योजना बनाई गई है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखना चाहती है. क्योंकि मैच के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी बनेगी रणनीतिः भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 27 जनवरी को है. वहीं 27 को ही कई स्थानों पर सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम भी है. वैसे पूजा पंडालों से पुलिसवाले संपर्क में हैं, ताकि विसर्जन की तिथि एक दिन टाली जा सके. 28 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की टीम में वापस लौट जाएगी, उसके बाद विसर्जन की बात कही जा रही है.