रांचीःरांची महानगर के विभिन्न प्रखंडों में आम जनता को जमीन संबंधी हो रही परेशानियों को देखते हुए उसके निपटारे के लिए प्रखंड अध्यक्षों और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में हुई. रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंडों में कैंप लगाकर आम जनता से उनकी समस्याओं का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा और अपने स्तर से अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराई जाएगी.
बैठक में चर्चा की गई कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाएगा, उनकी एक सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपी जाएगी. ताकि राज्य स्तर पर उनका समाधान कराया जाए. कैंप के आयोजन के पूर्व पंफलेट और अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक कर यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है और विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार आयोजन की भी जानकारी जनता को पंफलेट के माध्यम से दी जाएगी. ताकि जनता अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को तिथि और समय पर अधिकारियों के समक्ष कैंप मे उपलब्ध करा सके.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी जिसे चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, समर्थन करूंगा: डॉ. रामेश्वर उरांव