रांचीःरांची नगर निगम के मेयर डॉ आशा लकड़ा ने सोमवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन में सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे हैं. किसानों के खेत में सब्जियां बर्बाद हो रही है. वहीं, मंडी में भी सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
कृषि मंत्री को मेयर ने लिखा पत्र यह भी पढ़ेंः1000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदेगा रांची नगर निगम, मेयर ने नगर आयुक्त को दिया निर्देश
मेयर ने किसानों की पीड़ा से राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर अवगत कराया है. मेयर ने कहा कि इन दिनों पूरा देश कोरोना संक्रमण से परेशान है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी आवश्यक है, लेकिन ऐसे हालात में लोगों की परेशानी को समझना और उसका समाधान करना भी राज्य सरकार का नैतिक कर्त्तव्य है.
किसानों के खेत में सब्जियां सड़ रही है. किसानों को लागत मूल्य भी बर्बाद हो गया. इससे कई किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मेयर ने कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वैसे किसान जिनकी सब्जी की खेती बर्बाद हो चुकी है. उन्हें चिन्हित कर क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाए.