झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेयर ने कृषि मंत्री को लिखा पत्रः कोरोना की मार झेल रहे किसान को मुआवजा दे राज्य सरकार - Ranchi News

रांची नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि मिनी लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक परेशान किसान है. किसानों के खेतों में सब्जियां बर्बाद हो रही है. इसलिए सरकार किसानों को मुआवजा देने की व्यवस्था करें.

state-government-should-give-compensation-to-farmers-mayor
कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे किसान

By

Published : May 3, 2021, 8:18 PM IST

रांचीःरांची नगर निगम के मेयर डॉ आशा लकड़ा ने सोमवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन में सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे हैं. किसानों के खेत में सब्जियां बर्बाद हो रही है. वहीं, मंडी में भी सब्जियों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं.

कृषि मंत्री को मेयर ने लिखा पत्र

यह भी पढ़ेंः1000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदेगा रांची नगर निगम, मेयर ने नगर आयुक्त को दिया निर्देश

मेयर ने किसानों की पीड़ा से राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर अवगत कराया है. मेयर ने कहा कि इन दिनों पूरा देश कोरोना संक्रमण से परेशान है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी आवश्यक है, लेकिन ऐसे हालात में लोगों की परेशानी को समझना और उसका समाधान करना भी राज्य सरकार का नैतिक कर्त्तव्य है.

किसानों के खेत में सब्जियां सड़ रही है. किसानों को लागत मूल्य भी बर्बाद हो गया. इससे कई किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मेयर ने कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वैसे किसान जिनकी सब्जी की खेती बर्बाद हो चुकी है. उन्हें चिन्हित कर क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details