11वीं रायफल शूटिंग में रांची का दबदबा, देवघर दूसरे स्थान पर - Ranchi dominates in 11th rifle shooting
11वीं रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में रांची का दबदबा रहा. चैंपियनशिप में रांची की टीम ने 24 गोल्ड झटके, जबकि देवघर की टीम ने 11 गोल्ड जीते और वह दूसरे स्थान पर रही.
देवघरः 11वीं रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में रांची का दबदबा रहा. चैंपियनशिप में रांची की टीम ने 24 गोल्ड झटके, जबकि देवघर की टीम ने 11 गोल्ड जीते और वह दूसरे स्थान पर रही.
देवघर में आयोजित तीन दिवसीय 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में रांची की टीम अव्वल घोषित हुई है. रांची की टीम 24 गोल्ड 29 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज हासिल करने में कामयाब रही. चैंपियनशिप में मेजबान देवघर की टीम दूसरे स्थान पर रही देवघर को 11 गोल्ड 1 सिल्वर मिला जबकि 10 गोल्ड 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज लेकर जमशेदपुर तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के समापन पर आज परिणाम घोषित किये गए. इशाना सेन और आसानी अल्वा को संयुक्त रूप से इंडिविसुअल चैंपियन घोषित किया गया. दोनों ने बराबर अंक प्राप्त किये है। प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 70 खिलाड़ियों का चयन अगले माह आसनसोल में आयोजित होने वाले ईस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए किया गया है.
सिमडेगा की बेटी का जलवा, जीते तीन मेडल
सिमडेगा: जिले की बेटी ने एक बार फिर से कमाल दिखाते हुए जिले का मान बढ़ाया है. शहर के स्टेट बैंक रोड निवासी गोपाल कुलूकेरिया की पुत्री निश्चल कुलूकेरिया ने शुटिंग प्रतियोगिता में एक, दो नही बल्कि तीन मेडल जीत कर जिले का मान बढ़ाया है. निश्चल के पिता गोपाल कुलूकेरिया ने बताया कि झारखंड रायफल एशोशियसन द्वारा देवघर जिले में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में निश्चल ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ महिला चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीते हैं.