झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिला प्रशासन की पहल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी - रांची जिला प्रशासन ने जारी किया वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. प्रशासन ने सीनियर सिटिजन यानी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं. इन नंबरों पर कॉल करके आवश्यक वस्तुएं और अन्य सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.

ranchi district administration issued helpline number for senior citizens
वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By

Published : May 22, 2021, 10:43 PM IST

रांचीःवैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है. जिला वासियों को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं और अन्य सुविधाएं घर तक पहुंचाने की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसी कड़ी में रांची जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल की गई है. जिसके तहत सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची: निजी अस्पतालों में संक्रमितों से अधिक फीस वसूली पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने स्वास्थ्यमंत्री को ठहराया जिम्मेदार


वरिष्ठ नागरिक निम्न नंबरों पर कर सकते हैं काॅल
सीनियर सिटीजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नंबर पर वृद्ध नागरिक कॉल कर सकते हैं. यह नंबर 9693859914 और 9608916492 हैं. यह मोबाइल नंबर सुबह 09:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेंगे. इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर जरूरतमंद बुजुर्ग नागरिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर का लाभ उठाए, वाॅलेंटियर्स सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को घरों से आवश्यक होने पर ही निकलने की जरूरत है. बुजुर्गों को समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करें. जल्द से जल्द उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details