झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपायुक्त छवि रंजन ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, रोड एक्सिडेंट रोकने के लिए दिए कई निर्देश - Jharkhand news

रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की काउंसलिंग करने की बात कही. इसके अलावा रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए.

Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan
Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan

By

Published : Jun 25, 2022, 10:50 PM IST

रांची:उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में रांची जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश द्वारा प्रस्तुत एजेंडा के अनुपालन की समीक्षा उपायुक्त ने की. इसके बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें:गुमला सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटना का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा दुर्घटना में कमी लाने के सुझाव की समीक्षा भी की गई. बैठक में अतिरिक्त रांची जिला परिवहन पदाधिकारी ने हिट एंड रन मामले में घायल या मृत व्यक्तियों के परिजनों कें मुआवजा प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण प्रकिया से अवगत कराया गया. इसके अलावा इस प्रकार के मामले की जानकारी के लिए जन प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को आमजनों को अवगत कराने के लिए जागरूक करने का अनुरोध किया गया.

उपायुक्त रांची ने NHAI को निर्देश दिया कि रांची के जितने भी अवैध कट पेट्रोल पंप के सामने हैं उन्हें NHAI के तरफ से नोटिस दिया जाए. ESIC नामकुम के पास स्पीड ब्रेकर 15 दिनों में बनाने का निर्देश RCD को दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी रांची द्वारा ब्लैक स्पॉट पर कार्य करने की बात भी कही गई. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवाले को एक समय निर्धारित करके काउंसलिंग कराने की बात कही. कांटाटोली चौक पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या पर सड़क चौड़ीकरण का निर्देश जुडको और नगर निगम के अधिकारी को अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं, भारी वाहनों के चालकों की काउंसिलिंग कराने की बात जिला परिवहन पदाधिकारी ने कही.

बैठक में NHAI के कार्यापालक अभियंता, मोटर निरीक्षक, रांची, स्वास्थ विभाग के कर्मी, एनजीओ रांची, बस आर्नस एवं सड़क सुरक्षा के पदाधिकारी डीआरएसएम जमाल अशरफ खान, रोड़ इंजिनियर गौरव कुमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details