झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची बंद को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया है. इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को यह बंद बुलाया गया है. पुलिस ने सभी से शांति के साथ प्रदर्शन करने की अपील की है.

By

Published : Apr 8, 2023, 9:32 AM IST

Ranchi bandh by tribal organizations
Ranchi bandh by tribal organizations

रांची:सरना झंडा के अपमान को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शनिवार को रांची बंद बुलाया है. इसे देखते हुए पुलिस की टीम शनिवार की सुबह से ही अलर्ट है. रांची के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 7 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं ताकि बंद के दौरान कोई उपद्रव या दूसरी घटना ना हो सके.

यह भी पढ़ें:Firing in Ranchi: इटकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

सरना झंडा के अपमान को लेकर बंद: केंद्रीय सरना समिति, पाहन महासंघ, राजी प्रार्थना महासभा सहित कई आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा को अपमानित करने के विरोध में आज यानी शनिवार को रांची बंद का ऐलान किया है. बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस भी निकाला गया था. हातमा मौजा में आदिवासी जमीन पर लगे सरना झंडा को सरहुल के दिन असामाजिक तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया था. इसी के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है.

पुलिस की अपील, शांति के साथ करें प्रदर्शन:राजधानी में शनिवार को कई जगह विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास, राजभवन, मेन रोड सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. रांची पुलिस की तरफ से 40 मजिस्ट्रेट और 800 पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात किया गया है. शनिवार की सुबह 7 बजे से ही रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे. जिला प्रशासन के द्वारा बंद समर्थकों को यह चेतावनी दी गई है कि अगर वे कहीं भी चल अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे तो वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में यह जरूरी है कि आप शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें.

कैमरों के साथ पुलिस की टीम:जिन चौक चौराहों पर संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करना है, वहां पुलिस के द्वारा न सिर्फ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है, बल्कि प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को भी मौके पर तैनात किया गया है. पूरे प्रदर्शन की वीडियोग्राफी पुलिस के द्वारा करवाई जा रही है ताकि अगर इस दौरान कोई भी उपद्रव करे, तो वीडियो के आधार पर उसके ऊपर आगे की कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें:Ranchi Youth Died: चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि बंद को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा 800 से ज्यादा बल शहर में तैनात किए गए हैं. ताकि बंद के दौरान कोई उपद्रव ना हो सके.

रांची बंद के ऐलान के बावजूद रांची के अधिकांश स्कूल खुले रखे गए हैं. कुछ स्कूल शनिवार को बंद रहते हैं. हालांकि प्रेस, दूध, पानी, मेडिसिन जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details