रांची: कोविड-19 के बढ़ते खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके तहत लगातार शहर की दुकान और प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आम लोगों से भी अपील भी की जा रही है कि कोविड से बचाव के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. ऐसे में सदर एसडीओ समीरा एस ने कहा कि दुकानों और प्रतिष्ठानों को पहली बार नोटिस दिया जा रहा है, लेकिन दूसरी बार अगर नोटिस में दिए गए निर्देश का उल्लंघन पाया जाएगा तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी देते सदर एसडीओ और नगर आयुक्त ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना की दूसरी लहर, मिले सबसे ज्यादा नए मामले, रेल मंडल की तरफ से उठाए गए सुरक्षात्मक कदम
100 से ज्यादा दुकानों को नोटिस
सदर एसडीओ ने बताया कि फिलहाल मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में मजिस्ट्रेट को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. खासकर दुकानों और प्रतिष्ठानों पर विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोविड-19 की गाइडलाइन का सही तरीके से पालन हो सके.
साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक 100 से ज्यादा दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. अगर दूसरी बार वह कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
20 लोगों की हुई जांच
लोगों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और कोविड-19 लक्षण मिलने पर उनसे जुड़े लोगों की भी जांच की जा रही है. अब तक 20 लोगों की जांच कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद की गई है. पूरे जिले में यह अभियान जारी है. इस अभियान में रांची नगर निगम भी अपनी भागीदारी निभा रहा है.
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों से भी कोविड-19 से बचाव का प्रचार-प्रसार किए जा रहा है, ताकि फिर से संक्रमण ना फैले. हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी गाइडलाइन को पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.