रांचीःराजधानी केएसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के इंटर विज्ञान की 28 छात्राएं पिछले सत्र में केंद्र सरकार की विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत चयनित की गई थी. इन चयनित छात्राओं को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. बता दें कि इस सत्र में भी स्कूल के 24 छात्राएं चयनित की गई है.
यह भी पढ़ेंःRU का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह संपन्न, 62 गोल्ड मेडल में से 40 पर छात्राओं का रहा कब्जा
इस वर्ष भी 24 छात्राओं का चयन
विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के लिए इस वर्ष भी एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के 24 छात्राओं का चयन किया गया है. जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. विद्यालय के प्राचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि समूह की मेधावी छात्राओं के मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने की प्रबल संभावना है. यह ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के लिए गर्व की बात है.