झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विज्ञान ज्योति कार्यक्रमः रांची के चिलदाग उच्च विद्यालय की 24 छात्राओं का हुआ चयन, छात्राओं को मिले 6-6 हजार रुपये - Check of 6-6 thousand to selected girl students

रांची के एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के इंटर विज्ञान की 28 छात्राएं पिछले सत्र में केंद्र सरकार की विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत चयनित की गई थी. इन चयनित छात्राओं को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से पढ़ने और इंटरेक्शन करने का मौका भी मिलेगा.

ranchi-28-girl-students-of-childag-high-school-get-incentive-money
28 छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि

By

Published : Mar 2, 2021, 12:28 PM IST

रांचीःराजधानी केएसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के इंटर विज्ञान की 28 छात्राएं पिछले सत्र में केंद्र सरकार की विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत चयनित की गई थी. इन चयनित छात्राओं को छह-छह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. बता दें कि इस सत्र में भी स्कूल के 24 छात्राएं चयनित की गई है.

यह भी पढ़ेंःRU का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह संपन्न, 62 गोल्ड मेडल में से 40 पर छात्राओं का रहा कब्जा

इस वर्ष भी 24 छात्राओं का चयन

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के लिए इस वर्ष भी एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग के 24 छात्राओं का चयन किया गया है. जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. विद्यालय के प्राचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि समूह की मेधावी छात्राओं के मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने की प्रबल संभावना है. यह ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के लिए गर्व की बात है.

विशेषज्ञों का मिलता है सहयोग

गौरतलब है कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाने और प्रदर्शन के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से पढ़ने और इंटरेक्शन करने का मौका भी मिलता है. वहीं, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की सेवा भी मिलती है.

चयनित छात्राओं को दो किस्तों में मिलती है राशि

28 छात्राओं का चयन पिछले सत्र में किया गया था, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से चेक प्रदान कर दिया गया है. दो किस्तों में इन छात्राओं को 3, 36000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से दी जानी है. इसमें एक छात्रा को प्रतिमाह एक हजार और वर्ष में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. केंद्र सरकार ने सोमवार को दूसरी किस्त भी जारी कर दी है, जिससे चयनित छात्राओं को 6-6 हजार का चेक सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details