रांची:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को झारखंड वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. वहीं उन्होंने कहा है कि प्रथम आराध्य देव गणपति के आशीर्वाद से राज्य में कीर्ति, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि, संपत्ति, उन्नति तरक्की होगी.
रामेश्वर उरांव ने गणेश चतुर्थी पर दी बधाई, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से की प्रार्थना - गणेश चतुर्थी 2020
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई दी है. इसी के साथ उन्होंने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से की प्रार्थना है.
शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की कामना
रामेश्वर उरांव ने गणपति भगवान से कोरोना वायरस समाप्ति के लिए प्रार्थना की है और राज्य वासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में रहकर ही प्रार्थना आराध्य देव की आराधना करें. साथ ही उन्होंने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जाहिर की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता के आशीर्वाद से दिशोम गुरु जल्द ठीक होकर मार्गदर्शन देंगे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिबू सोरेन पत्नी रूपी संग होम आइसोलेशन में गए, पहले से होम क्वॉरेंटाइन में हैं बेटे हेमंत
घरों में रहकर मनाए त्यौहार
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना परम पिता परमेश्वर से की है. साथ ही गणेश चतुर्थी के त्योहार पर प्रार्थना की है कि भगवान सब पर कृपा बरसाए, जिससे हमारे जीवन में प्रगति, बुद्धि, विद्या, विवेक, यस, शांति की प्राप्ति हो. उन्होंने झारखंड वासियों से आग्रह किया है कि घरों में रहकर ही त्यौहार मनाए.