रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने के सोनिया गांधी के फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही थी, तब आपने कांग्रेसजनों के अनुरोध पर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला. इसके बाद कांग्रेस ने कई ऊंचाइयों को छूने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि आपके कुशल और प्रगतिशील नेतृत्व में 10 वर्ष तक लगातार केंद्र में कांग्रेस सत्तासीन रही है. उतार-चढ़ाव प्रकृति का नियम है. आपने तमाम विपरीत परिस्थितियों में देश और कांग्रेस को नेतृत्व प्रदान कर मजबूती देने का काम किया है.
सोनिया गांधी के इस्तीफे पर रामेश्वर उरांव हैरान, लिखा पत्र
कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पद को छोड़ने का सोनिया गांधी ने ऐलान कर दिया है. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने हैरानी जताई है. उन्होंने मामले में पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें: रांचीः कोयला लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आपके और राहुल गांधी के मार्गदर्शन और मेहनत की बदौलत झारखंड में यूपीए की सरकार बनी है. हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से आप दोनों के नेतृत्व में पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सरकार बनी है. आने वाले भविष्य में पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. ऐसा हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास भी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड कांग्रेस आग्रह और अनुरोध करती है कि आप कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष को न छोड़कर पूर्णकालीन अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी स्वीकार करें. इससे कांग्रेस जन आपके हर निर्णय के साथ रहेगा.