झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव का आदेश, तय समय से पहले जरूरतमंदों को मिले अनाज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को विभागीय अधिकारियों और विभिन्न जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कार्डधारियों और जरुरतमंद लोगों तक अनाज उपलब्ध कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

ranchi
रामेश्वर उंराव

By

Published : May 16, 2021, 8:55 PM IST

रांची: कोरोना में सब परेशान है, झारखंड भी कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में सरकार जरूरतमंदों की मदद कर रही है. सभी कार्डधारकों तक समय पर अनाज पहुंच रहा है या नहीं यह जानने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विभागीय अधिकारियों और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत की.

ये भी पढ़े-रांची: 21 मई को कांग्रेस मनाएगी राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि, जरूरतमंदों की मदद कर पुण्यतिथि मनाने का फैसला

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने डॉ रामेश्वर उरांव ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी को सही समय पर अनाज मिले. राज्य में करीब 58 लाख लाल राशन कार्डधारी और 13 लाख हरा राशन कार्डधारी हैं. इन लोगों तक नियमित समय के पहले डीलरों के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीलर तक पहुंच रहा है अनाज

इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि धान और गेहूं का उठाव कर लिया गया है और डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अनाज राशन डीलर के पास पहुंचा दिया गया है. उन्होने जानकारी दी की डीलर लाभुकों के बीच अनाज वितरण कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी अनाज का उठाव जारी है और इस महीने लाभुकों के बीच अनाज का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है.

31 मई तक जून तक का मिलेगा राशन

डॉ रामेश्वर उरांव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 31 मई के पहले सभी राशन कार्डधारियों तक मई और जून महीने का राशन का वितरण सुनिश्चित कर दिया जाए. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में किसी भी परिवार या व्यक्ति को अनाज की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. इसे लेकर विभाग की ओर से युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने हरा राशन कार्ड धारियों को भी अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details