रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Pradesh Congress) के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पिछड़ों को आरक्षण मसले पर किए गए संविधान संशोधन (constitutional amendment) पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि समाज के पिछड़े, दबे-कुचले और वंचित समाज के लोगों लोगों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष छूट दी गई. इसी सोच के तहत आजादी के बाद कांग्रेस और संविधान सभा के सदस्यों ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का प्रावधान किया था. उन्होंने कहा कि अब संसद से पारित हो जाने के बाद पिछड़ा वर्ग सूची के निर्धारण में राज्यों को बड़ी जिम्मेवारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंःओबीसी सूची : 127वां संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा से भी पारित
आरक्षण मुद्दे पर शीघ्र लिया जाएगा आवश्यक निर्णय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव के वक्त ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता के रखा था. हमने लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने पर पिछड़ा वर्ग को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. कांग्रेस अब भी अपने इस स्टैंड पर कायम है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. राज्य सरकार जल्द ही आरक्षण को लेकर आवश्यक निर्णय लेगी.