रांची: राजभवन उद्यान कई मायने में ऐतिहासिक और दुर्लभ है. प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है. इस बार भी आम लोगों के लिए 2 फरवरी से 16 फरवरी तक राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे.
आठवें दिन भी आम लोगों के लिए खुला रहा राजभवन उद्यान, रिकॉर्ड तोड़ संख्या में सैलानियों ने किया दीदार
2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए खोले गए राजभवन उद्यान में रविवार को आठवें दिन रिकॉर्ड तोड़ सैलानी उद्यान का दीदार करने पहुंचे.
राजभवन उद्यान
और पढ़ें- रांची: डबल मर्डर का कातिल गिरफ्तार, 6 महीने से फरार था आरोपी
एक लाख 425 सैलानी ने किया दीदार
प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने में आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला जाता है, इस साल भी 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के अवलोकन के लिए राजभवन उद्यान खोला गया है. जिस दौरान आठवें दिन कुल एक लाख 425 सैलानियों ने उद्यान का दीदार किया है और यह एक रिकार्ड माना जा रहा है.