झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नये साल के जश्न में बारिश ने डाला खलल, लोगों में मायूसी

नये साल का आगाज हो गया है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन झारखंड में मौसम ने नए साल के जश्न में खलल डाल दिया है. रांची सहित झारखंड के कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है, साथ ही ठंड का भी प्रकोप जारी है.

Rain interrupted the celebration of New Year in ranchi
नये साल के जश्न में बारिश ने डाला खलल

By

Published : Jan 1, 2020, 5:59 PM IST

रांची: पूरे झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. नए वर्ष के जश्न में बारिश ने खलल डाल दिया है. मौसम विभाग की ओर से भी शीत लहरी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. नये साल के शुरुआत में ही बारिश होने से लोग काफी नाखुश दिख रहे हैं.

देखें पूरी खबर

नये साल के जश्न को ठंड के अलावे रुक-रुक कर हो रही बारिश ने चौपट कर दिया है. कुछ लोग घरों से निकलकर पिकनिक स्पॉट पहुंचे तो कुछ लोग घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ में न्यू ईयर का सेलिब्रेट कर रहे हैं. बारिश के कारण लोगों में मायूसी देखी जा रही है . लोग अपने इच्छा के अनुसार पर्यटन स्थलों पर बारिश के कारण नहीं पहुंच नहीं पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-दशम फॉल में पिकनिक की धूम, दूर-दूर से आ रहे सैलानी

मौसम विभाग के अनुसार साल के पहले दिन से 3 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में सभी जगहों पर बादल छाए रहेंगे और सीतलहरी के साथ जोरदार कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी. लोगों की मानें तो 1 जनवरी को लेकर किए गए सारा प्लान धरा का धरा रह गया. इस मौसम के कारण अधिकतर पिकनिक स्पॉट में सन्नाटा पसर गया है लोग घरों पर रहकर ही नए साल का जश्न मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details