झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई हिस्सों में झमाझम हुई बारिश, 22 मई के बाद 'यास' चक्रवात का भी होगा असर - यास चक्रवात

शुक्रवार को झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिसकी वजह से लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्य में 22 मई के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले यास चक्रवात का भी असर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

rain in many districts of jharkhand
झारखंड के कई हिस्सों में झमाझम हुई बारिश

By

Published : May 21, 2021, 9:00 PM IST

रांचीःझारखंड में मौसम इन दिनों लगातार करवट ले रहा है. कहीं-कहीं पर तेज बारिश तो कहीं खिलखिलाती धूप देखने को मिल रही. राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छा गए. जिसके कारण राजधानी रांची सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका, 22 के बाद तेजी से चढ़ेगा पारा


24 घंटे में कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर हलके मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं, कई जिले जैसे बोकारो, गढ़वा, पलामू और लोहरदगा में वज्रपात भी हुआ. सबसे अधिक वर्षा 66.0mm खूंटी में रिकॉर्ड की गई. वहीं, सबसे उच्चतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.

22 मई से हो सकता है मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार के पास कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 22 मई तक चक्रवात में बदल जाएगा. इसके बाद 72 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है. वर्तमान परिस्थिति के हिसाब से ये चक्रवात पश्चिम बंगाल या ओडिशा के समुद्री तट से टकरा सकता है. इसका असर राज्य के मौसम पर देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी से उठाने वाले यास चक्रवात का झारखंड में क्या प्रभाव पड़ेगा इसको लेकर मौसम विभाग ने कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा कि यास का नाम ओमान देश ने रखा है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत पाकुड़, चतरा, गोंडा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़ और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने योलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details