झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट - jharkhand news

ओडिशा के सागर तट पर निम्न दबाव क्षेत्र बनने का असर झारखंड (formation of low pressure area on Odisha sea coast) पर दिखाई देने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Rain in Jharkhand ) हुई, जबकि कई इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. इधर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बारिश के दौरान खेतों में न जाने की सलाह दी है.

Rain in Jharkhand due to formation of low pressure area on Odisha sea coast yellow alert for Monday issued
झारखंड में झमाझम बारिश

By

Published : Sep 12, 2022, 4:26 PM IST

रांचीःओडिशा के तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर के चलते झारखंड (formation of low pressure area on Odisha sea coast) के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में जोरदार बारिश (Rain in Jharkhand ) हुई. वहीं राज्य के अन्य इलाकों में भी रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, पांच जिलों में वज्रपात और भारी वर्षा का पूर्वानुमान


मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति अभी राज्य में बनी रहेगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 14 तारीख से राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है, तब तक राज्य में हल्की, मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है जबकि कुछेक इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बारिश को लेकर पूर्व में ही मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी किया था. इसका मुख्य असर राज्य के दक्षिणी- मध्य इलाकों में है और छत्तीसगढ़ की ओर असर दिखने के बाद राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी इसका प्रभाव नजर आएगा.

देखें पूरी खबर
अभिषेक आनंद के मुताबिक 12 सितंबर को सैटेलाइट से मिली तस्वीर के अनुसार दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आस-पड़ोस के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और विदर्भ पर बना डिप्रेशन, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. इन जिलों में वज्रपात की आशंकाः झारखंड के गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के, मध्यम दर्जे की बारिश के साथ, मेघ गर्जन, वज्रपात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.


घरों में रहने की सलाहः मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से आग्रह किया है कि वह सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ के नीचे न जाएं, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान मौसम साफ होने तक खेतों में जाने से परहेज करें.

जमशेदपुर में सबसे अधिक बारिशःपिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, सबसे अधिक 53.4 मिली मीटर बारिश जमशेदपुर में दर्ज की गई है, वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में और सबसे कम 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है. राज्य में अब तक सामान्यतः 899.6 mm की जगह 676.2 mm बारिश हुई है जो सामान्य से 25% कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details