रांची: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से 18 और 19 नवंबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में हल्कि या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले दिनों सबसे अधिक बारिश लोहरदगा जिले में 38.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा एक और साइक्लोनिक टर्फ सिक्किम से मध्य प्रदेश तक बन रहा है. जिसके वजह से 20 नवंबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
छठ के दिन बारिश की संभावना, रविवार से झारखंड में बढ़ेंगी ठंड - Jharkhand Weather Update
छठ के दिन यानी 18 और 19 नवंबर को झारखंड के कई हिस्सों में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. छठ के बाद रविवार से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है.
झारखंड का मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मीडिया रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 5 दिनों में झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा और पश्चिमी हवाओं के चलते हैं 21 नवंबर से ठंड में बढ़ोतरी होगी. इन 5 दिनों में ठंड में तीन से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.