रांची:राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम करवट ले सकती है, 4 फरवरी यानी मंगलवार से मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा और राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश भी देखी जाएगी.
राजधानी सहित पूरे राज्य में एक बार फिर बदलेगा मौसम, 3 फरवरी से 7 फरवरी तक बारिश के आसार - मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल
राज्य में 4 फरवरी से 7 फरवरी तक मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा और राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश भी देखी जाएगी. इसकी जानकारी मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी हवा और दक्षिणी हवा के कारण एक दबाव बन रहा है.
ये भी देखें-मुख्यमंत्री के विधानसभा की जनता 'जहर' पीने को मजबूर, धरातल पर नहीं उतरी सरकार की योजना
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी से 7 फरवरी तक राज्य के मध्य, उत्तरी और दक्षिण क्षेत्रों के जिलों में बारिश की संभावना है और छिटपुट बारिश भी देखी जाएगी. वहीं, दक्षणी क्षेत्रों के जिलों जैसे जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां, चाईबासा सहित विभिन्न इलाकों में ज्यादा बारिश होने की संभावना बताई जा रही है हालांकि राज्य के मध्यम और उत्तरी क्षेत्रों के जिलों में छिटपुट बारिश देखी जाएगी.
7 फरवरी के बाद मौसम के समान्य होने की संभावना है लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद राज्य का न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी. जिससे लोगों को ठंड का एहसास बढ़ेगा.