रांचीः इन दिनों देशभर में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी रांची में भी खेल प्रेमी इसमें उत्साह से जुटे हैं. रांची के विभिन्न संस्थानों के साथ-साथ रांची रेल मंडल दफ्तर में भी इसके लिए कैंपेन चलाया जा रहा है और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं. ओलंपिक में मेडल जीतने पर रेल मंडल की ओर से अपने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की भी योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-जानिए राम मंदिर जाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्यों कहा कि 'सब भगवान की कृपा है'
इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की दावेदारी प्रबल बताई जा रही है. देश के लोगों को अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है. इसको लेकर देश भर में भारतीय ओलंपिक टीम को शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी पूर्वी रेलवे जोन की ओर से एक अनोखा तरीका अपना गया है, जिसके तहत भारतीय ओलंपिक टीम को शुभकामनाएं भेजी जा रहीं हैं.इधर रांची रेल मंडल दफ्तर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसका रिकॉर्ड शुभकामनाओं के साथ केंद्र सरकार के खेल विभाग को सौंपा जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक में परचम फहराने पर खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा रेलवे, हौसला अफजाई के लिए चलाया जा रहा कैंपेन - Tokyo Olympics
रेलवे टोक्यो ओलंपिक में परचम फहराने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा. इसके लिए योजना बनाई गई है. इसी के साथ खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस बार भारतीय ओलंपिक दल में झारखंड की 3 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी भी झारखंड की ही रहने वाली हैं. वही हॉकी टीम में शामिल निक्की प्रधान और सलीमा टेटे से भी झारखंड के लोगों को उम्मीद है. इनके लिए देशभर में दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है.
ये रेलवे की खिलाड़ी
गौरतलब है कि निक्की प्रधान सलीमा टेटे रेलवे की खिलाड़ी हैं और इसी के मद्देनजर दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से अपने इन दोनों खिलाड़ियों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं. वह रेलवे की योजना के तहत मेडल जीतने पर इन खिलाड़ियों को लाभान्वित करने की पहल भी करेगी.