रांची: रेलवे की ओर से देश के तमाम रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल को भी एक पत्र भेजा गया है. इसके तहत ट्रेन की रवानगी के आधा घंटा पहले ही आरक्षण तालिका लगाने का निर्देश दिया गया है. पहले ट्रेनों के प्रस्थान के 4 घंटे पहले रेलवे चार्ट लगाया जाता था, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए नियम में फेरबदल किया गया है. ये नियम दस अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं राज्य सरकार भी रेल परिचालन को लेकर उहापोह की स्थिति में है. अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है. रेलवे का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से इजाजत मिलते ही कुछ ट्रेनों को शर्त के साथ चलाना शुरू कर देंगे. इधर केंद्रीय स्तर पर तमाम रेल मंडलों के लिए एक विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. अब ट्रेन की रवानगी के आधा घंटा पहले ही आरक्षण तालिका लगाई जाएगी. ट्रेनों के रवाना होने तक चार्ट में सुधार या नए यात्रियों को भी शामिल किया जा सके. इसलिए यह कदम उठाया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय से सभी रेलवे जोन को एक पत्र भेजा गया है. रांची रेल मंडल को भी इससे जुड़ी सूचना मिली है और एक पत्र भी मिला है.
इसे भी पढे़ं:- पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, करंट से झुलसे मजदूर को थानेदार ने गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
10 अक्टूबर से बदलेंगे रेलवे के ये नियम, कोरोना के कारण लिया गया फैसला - Reshuffle in Railway reservation table rules
पूरे देश में कोरोना कहर जारी है. इसे लेकर रेलवे ने भी कुछ फेरबदल किया है. रेलवे ने सभी रेल मंडलों को एक पत्र भेजा है, जिसके माध्यम से ट्रेनों की रवानगी के आधा घंटा पहले ही आरक्षण तालिका लगाए जाने का आदेश दिया है. ये नियम पूरे देश में 10 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
रेलवे के नियम में बदलाव
11 मई को भी बदला था नियम
नया नियम देशभर के रेल मंडलों में 10 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इससे पहले भी आरक्षण तालिका लगाने को लेकर फेरबदल हुआ था. 11 मई को ट्रेन रवाना के 2 घंटे पहले आरक्षण तालिका लगाने का निर्देश जारी किया गया था.