रांचीः इन दिनों रांची रेल मंडल की कतर ट्रेनें लेटलतीफी की शिकार हो रही है .इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर 16 जून को रांची रेल मंडल के अंतर्गत हटिया मूरी सेक्शन के सिल्ली और किता स्टेशन के बीच नॉरमल हाइट सब-वे निर्माण के कारण ट्रैफिक कॉम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी .16 जून को भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
जानकारी के अनुसार युद्ध स्तर पर रांची रेल मंडल में हाइट सब-वे का निर्माण काम चल रहा है .इस वजह से कई ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हो रही है. इसके अलावे रांची रेल मंडल में कुछ दिनों से अन्य कारणों से भी ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर हटिया सेक्शन के सिल्ली और किता स्टेशन के बीच नॉरमल हाइट सब-वे के निर्माण के कारण 16 जून को भी ट्रैफिक कम पर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 जून को मुरी तक ही आएगी और मुरी से रांची के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में दिखा बंगाल का असर, गुस्साए डॉक्टरों ने बंद की स्वास्थ्य सेवाएं