रांची: बुधवार अहले सुबह से राजधानी रांची घने कोहरे के प्रभाव में रही. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार सुबह में तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 300-400 मीटर के करीब थी, जो बाद में बढ़कर 1000 मीटर के करीब हो गई. कोहरे की वजह से हवाई और ट्रेन यातायात पर असर पड़ा है. वहीं आम जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ है.
विशेषज्ञों के अनुसार रांची में विमानों की सेफ लैंडिंग के लिए कम से कम 1300 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए. यही वजह है कि आज सुबह में रांची पहुंचने वाली कई सेवा विमानों को या तो डाइवर्ट करना पड़ा है या विलंब किया गया है. बुधवार को जिस उड़ान को रांची की जगह दूसरी जगह डाइवर्ट करना पड़ा है वह इंडिगो की पुणे-रांची-भुवनेश्वर है. पुणे से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रांची में घने कोहरे की वजह से से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है.
इसी तरह घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली इंडिगो, कोलकाता इंडिगो और एयर एशिया की उड़ान अपने निर्धारित समय से विलंबित है.वहीं मुम्बई से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब पौने दो घंटे लेट है. इसी तरह कोलकाता से रांची आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे लेट है. मुंबई से आनेवाली एयर एशिया की फ्लाइट भी निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से रांची एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है.
देश के उत्तर-उत्तर पूर्व एवं अन्य भागों में भयंकर शीतलहर, कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. रांची या राज्य के अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें काफी लेट है और यात्री परेशान हैं. खराब मौसम के बावजूद प्रशासन या सरकार द्वारा स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिए जाने की वजह से बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं.