झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी, 850 किलो जावा और शराब नष्ट

रांची के एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने हेथू और हरा टांड़ में तीन स्थानों पर चलाई जा रही अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया है. साथ ही तीनों जगहों पर साढ़े आठ सौ किलो महुआ और जावा नष्ट किया है.

raid on illegal wine  Furnace,अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी
कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Jun 7, 2020, 1:18 AM IST

रांचीः राजधानी एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने हेथू और हरा टांड़ में तीन स्थानों पर चलाई जा रही भट्टी को ध्वस्त किया. इसके साथ ही तीनों जगहों पर साढ़े आठ सौ किलो महुआ और जावा नष्ट किया है.

और पढें- अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी हस्ती की हत्या की रच रहे थे साजिश

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पुलिस को शनिवार को हरा टांड़ और हेथू बस्ती में अवैध शराब की भट्टी चलने की सूचना मिली. थाना प्रभारी रमेश गिरि के नेतत्व में गठित टीम ने शाम में तीनों जगहों एक साथ छापेमारी की. इस दौरान हेथू में बनाए जा रहे अवैध शराब की भट्टी से पांच सौ किलो जावा को नष्ट किया गया. इसके साथ ही भट्टी भी तोड़ दी गई. इसी क्रम में हरा टांड में दो सौ किलो और उसी इलाके में खेतों के बीच चल रहे एक भट्टी में एक सौ किलो जावा को नष्ट किया गया. हालांकि, इस दौरान तीनों जगहों में पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब बनाने वाले लोग फरार हो गए थे. टीम में एसआई बालेश्वर सिंह, जयपाल मिंज, गोकुल तुरी, सुदीन हेंब्रम, सचिन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details