झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में टली सुनवाई, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है मामला

रांची में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ होने वाली सुनवाई टल गई है. बीजेपी के युवा नेता नवीन झा ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 19, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 7:10 PM IST

रांची: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी की याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई. मामले की सुनवाई जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में सूचीबद्ध थी लेकिन जस्टिस एके गुप्ता किसी कारण से कोर्ट में नहीं बैठें और मामले की सुनवाई टल गई. पहले से ही सुनवाई के दौरान प्राथी द्वारा विशेष सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया गया था, जिसका सोमवार को फैसला आना था.

देखें पूरी खबर

फैसले के बाद तय होता कि राहुल गांधी को अदालत में उपस्थित होकर समन का जवाब देना होगा या नहीं. बीजेपी के कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया है. जिसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.


क्या है पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन कुमार झा ने निचली अदालत में याचिका दाखिल की है जिसमें राहुल गांधी पर रामलीला मैदान में हो रहे अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी में गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने कहा था कि अमित शाह जैसे हत्यारे को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बना दिया जाता है जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं होता है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज किया है. जिस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. उसी समन को चुनौती देते हुए राहुल गांधी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसको लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी, जो किसी कारण से टल गई.

Last Updated : Aug 19, 2019, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details