नई दिल्लीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में अपना इस्तीफा सौंपा. रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए हैं. 31 अक्टूबर को वो शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली गए रघुवर दास, बीजेपी के सभी पदों से देंगे इस्तीफा, 31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल पद की लेंगे शपथ
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं उन्होंने संगठन मंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. इस्तीफा देने से पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर रघुवर दास ने उन्हें नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया.
मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंपा. यह बड़ा ही भावुक पल मेरे लिए रहा. भाजपा के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा. एक मजदूर को पार्टी ने राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. इसके अलावा और भी कई जिम्मेदारी दी गई. इस्तीफा देते समय सभी यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने लिखा है कि मैंने पूरी ईमानदारी से झारखंड लोगों की सेवा की है. अब ओडिशा के लोगों की सेवा करूंगा.
उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. कहा कि उन्हें जो राज्यपाल का दायित्व सौंपा गया है. उसे पूरी ईमानदारी और तन्यता से निभाने का प्रयास करूंगा.