रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर करारा प्रहार किया है. भाजपा नेता रघुवर दास ने झामुमो सरकार की ओर से लाए जा रहे लैंड म्यूटेशन बिल पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने झामुमो नेताओं पर जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है. कहा कि अधिकारियों के साथ मिलकर सत्तारूढ़ दल के लोग गरीब आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. अब धांधली में शामिल अफसरों को बचाने के लिए ला सरकार लैंड म्यूटेशन बिल ला रही है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
रांची में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक-एक दिन में छह-छह लोगों की जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा के आने वाले सत्र में प्रदेश सरकार के लैंड म्यूटेशन बिल लाने की तैयारी पर उन्होंने