रांची: उद्योग लगाने की इच्छा रखने वाले एसटी-एससी वर्ग के युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने उद्योग लगाने के लिए इनको छूट देने की घोषणा की है. आपको अधिक कीमत पर जमीन मिलेगी और आप 10 किस्तों में 5 साल में उसका भुगतान कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की अष्टम निदेशक मंडल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसटी-एससी वर्ग के युवक-युवतियों को छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करें. ऐसा होने से गांवों में ही युवाओं को रोजगार मिलेगा और इससे झारखंड के विकास में तेजी आएगी.
इसे भी पढें:-झारखंड में हर साल 4.8% की रफ्तार से घट रही है गरीबी, UNDP की रिपोर्ट पर सुनिए अर्थशास्त्री की राय
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर जियाडा के रीजनल डायरेक्टर वहां के उपायुक्त होते हैं, लिहाजा, सभी उपायुक्त उद्यमियों की समस्या के निष्पादन के लिए हर माह में एक तारीख तय कर उनके साथ बैठक करें. इस दौरान जियाडा के 2019-20 के बजट को मंजूरी प्रदान की गई, साथ ही देवघर में प्लास्टिक पार्क के लिए राशि देने, औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली सब स्टेशन व फीडर बनाने के लिए जमीन देने का भी निर्णय लिया गया.
इस बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, पथ सचिव के.के सोन, जियाडा सचिव सुनील कुमार, स्वतंत्र निदेशक सतेंद्र सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.