रांचीः कोरोना काल में भी रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची समय का सदुपयोग कर रहा है. साथ ही लोगों के बीच जन जागरूकता भी बढ़ा रहा है. इसके अलावा मनोरंजन के दिशा में भी काम लगातार कर रहा है. इसी कड़ी में 22 जुलाई को 60-70 दशक के सिंगर मुकेश की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति रेडियो खांची 90.4 एफएम पर की जाएगी. राजधानी के लोगों की फरमाइश पर यह कार्यक्रम बनाया गया है. इसे लेकर रेडियो खांची में तैयारी की जा रही है.
रेडियो खांची पर खास पेशकश
22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर जन्मा 60-70 दशक की त्रिमूर्ति में शामिल सिंगर मुकेश ने अपनी गायकी से उस जमाने के युवाओं को दीवाना बना कर रखा था. सिंगर मुकेश ने अपने मधुर गीत और सुरीली आवाज से इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई थी. इनके जन्मदिन को और विशेष बनाने के लिए रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची 90.4 एफएम पर खास पेशकश होगा. इसे लेकर कई प्रोग्राम बनाए गए हैं.