झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के पालघर में नेवी जवान की हत्या मामले को लेकर झारखंड में आक्रोश, युवाओं ने कहा- हो CBI जांच - अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन

महाराष्ट्र के पालघर में नेवी के जवान सूरज दुबे की जलाकर हत्या किए जाने के बाद राज्य में युवाओं के बीच आक्रोश है. इसी कड़ी में एबीवीपी और राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई.

angry in jharkhand over killing of navy jawan in palghar
नेवी जवान की हत्या मामले को लेकर झारखंड में आक्रोश

By

Published : Feb 7, 2021, 8:34 PM IST

रांचीःमहाराष्ट्र के पालघर में नेवी के जवान सूरज दुबे की जलाकर हत्या किए जाने के बाद झारखंड में युवाओं के बीच आक्रोश है. इसी कड़ी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की गई.

CBI जांच की मांग

एबीवीपी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है. महाराष्ट्र में ना तो साधु सुरक्षित है ना संत सुरक्षित है और ना ही भारत के वीर जांबाज ऑफिसर ही. नेवी के अफसर की निर्मम हत्या महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित राष्ट्रीय युवा शक्ति ने भी सूरज दुबे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. मौके पर एबीवीपी के दुर्गेश कुमार, आशुतोष द्विवेदी, अनिकेत सिंह, रोहित दुबे, मनोहर, शशिकांत अंकित रंजन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो

दीप जलाकर शहीद सुरेश दुबे को दी श्रद्धांजलि

वहीं, दूसरी ओर रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन की ओर से दीप जलाकर शहीद सुरेश दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. साथ ही परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन कर हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई हो नहीं, तो युवा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details