रांचीःमहाराष्ट्र के पालघर में नेवी के जवान सूरज दुबे की जलाकर हत्या किए जाने के बाद झारखंड में युवाओं के बीच आक्रोश है. इसी कड़ी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की गई.
CBI जांच की मांग
एबीवीपी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है. महाराष्ट्र में ना तो साधु सुरक्षित है ना संत सुरक्षित है और ना ही भारत के वीर जांबाज ऑफिसर ही. नेवी के अफसर की निर्मम हत्या महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित राष्ट्रीय युवा शक्ति ने भी सूरज दुबे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. मौके पर एबीवीपी के दुर्गेश कुमार, आशुतोष द्विवेदी, अनिकेत सिंह, रोहित दुबे, मनोहर, शशिकांत अंकित रंजन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.