रांची:राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के सदस्यों की ओर से कैबिनेट से पारित संकल्प-पत्र आदिवासी/सरना परिपत्र जैसी कॉपी को अरगोड़ा के वीर बुधु भगत चौक पर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन के सदस्यों ने सिर्फ सरना धर्म कोड की मांग की.
ये भी पढ़ें-एमपी में 17 सीटों पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस, हरियाणा में 'मुरझाया कमल'
सरना धर्म कोड की मांग को लेकर प्रदर्शन, कैबिनेट के संकल्प जैसे परिपत्र को जलाया - राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान
राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के सदस्यों की ओर से कैबिनेट से पारित संकल्प-पत्र आदिवासी/सरना परिपत्र जैसे प्रारूप को जलाकर प्रदर्शन किया. उस दौरान उन्होंने सिर्फ सरना धर्म कोड की मांग की.
राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के संरक्षक डॉ. करमा उरांव और सदस्यों ने बताया कि अभियान में शामिल विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की सभा देशवली सरना हरमू में होगी और सरना धर्मकोड के पक्ष में सहमति बनाई जाएगी. सदस्यों ने कहा कि संगठन अपनी मांग को लेकर राज्य की राजधानी रांची और राज्य के सभी गांवों, कस्बों, प्रखंड में ऐसे विधायकों का सामूहिक पुतला दहन किया जाएगा जो आदिवासी/सरना धर्म कोड का समर्थन करेंगे. संगठन इसके लिए चक्का जाम करने पर भी रणनीति तय करेगा. हालांकि इस पर निर्णय सभा में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सैकड़ों सरना धर्म को मानने वाले शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से नारायण उरांव, शिवा कच्छप, रवि तिग्गा, चंपक कुजुर, अजीत भुटकुमार, कमल लकड़ा, सुधीर गाड़ी, कमले उराव, सुशीला उरांव, हेमंत गाड़ी, शत्रुघ्न, बंटी आदि शामिल रहे.