झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पुल अंडरपास रोड को दुरूस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी - गिरिडीह न्यूज

बगोदर प्रखंड के जीटी रोड मढ़ेला मोड़ के पास पुल अंडरपास रोड को दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जीटी रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को बाधित करने की चेतावनी दी है. दरअसल, पुल अंडरपास के यास चक्रवात में क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण रोड जैसे-तैसे बनाने का आरोप लगा रहे हैं.

protest for demanding repair of bridge underpass road in giridih
गिरिडीह में विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 30, 2021, 9:22 AM IST

गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के जीटी रोड मढ़ेला मोड़ के पास पुल अंडरपास रोड को दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद आंदोलन के तहत जीटी रोड सिक्स लेन के चल रहे निर्माण कार्य को बाधित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी में दो पक्षों के बीच विवाद, एक दूसरे पर पथराव, पुलिस ने संभाला मामला

ग्रामीणों का कहना है कि मढ़ेला मोड़ प्रमुख मोड़ है. इस मोड़ से होकर न सिर्फ गिरिडीह बल्कि हजारीबाग और बोकारो जिले के ग्रामीणों का भी आवागमन होता है. ऐसे में जीटी रोड में सिक्स लेन बनने से गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गई. इससे रोड पार करने में न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.

वहीं, लोगों ने कहा कि एक तो यहां फूट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग थी, मगर इसकी जगह में पुल अंडरपास रोड से ही ग्रामीणों को संतोष करना पड़ रह है. मगर पुल अंडरपास रोड निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. यास चक्रवात की बारिश भी अंडरपास रोड नहीं झेल पाया और किनारे का हिस्सा बह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details