झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'वी फॉर विक्टर' का प्रमोशन, 'रॉ' एजेंट रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है फिल्म - रा जासूस रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित फिल्म

राजधानी रांची में फिल्म 'वी फॉर विक्टर' के प्रमोशन के लिए निर्माता और अभिनेता सुदीप पांडे पहुंचे. उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म वी फॉर विक्टर 9 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

फिल्म वी फॉर विक्टर का प्रमोशन

By

Published : Oct 17, 2019, 2:37 PM IST

रांचीः झारखंड के कई जगहों पर हुई शूटिंग के बाद राजधानी में फिल्म वी फॉर विक्टर का प्रमोशन किया गया. प्रमोशन के लिए फिल्म निर्माता और अभिनेता सुदीप पांडे पहुंचे. उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म वी फॉर विक्टर 'रॉ' के जासूस रहे रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है. फिल्म में जम्मू कश्मीर के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते की कड़वाहट को दिखाती है. जिसमें जासूस रविंद्र को जासूसी के दौरान किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

देखें पूरी खबर

भोजपुरी फिल्म उद्योग और क्षेत्रीय सिनेमा में अपना नाम बनाने वाले सुदीप पांडे ने बताया कि जासूसी के दौरान रविंद्र कौशिक को ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी काफी कुछ सहना पड़ा है. उनका कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह इस देशभक्ति फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म में जिहाद विचारों के प्रति संवेदनशीलता और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- 9वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ 218वीं बटालियन ने मनाया जश्न, देशभक्ति गीतों पर थिरके कदम

सामाजिक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म के साथ जुड़ना चाहेंगे जो देशभक्ति पर आधारित हो, बॉलीवुड में लॉन्च होने के लिए एक अद्भुत विषय चुनने पर गर्व है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह यह फिल्म वी फॉर विक्टर देखने जरूर जाएं. यह फिल्म पारिवारिक फिल्म है और बच्चों को भी साथ ले जाएं. इस फिल्म से आम आदिमी के संघर्ष और समर्पण को दिखाया गया है. सुदीप का कहना है कि फिल्म 9 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली है और यहां तक कि उनकी अगली फिल्म रागिनी भी महिला सशक्ति पर आधारित है, जिसका शीर्षक है 'बधाई हो बेटी हुई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details