रांची: रांची में सोमवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में जिला के पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार पाहन और मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर भी इस बैठक में मौजूद रहे.
बीजेपी रांची में साढे़ तीन लाख आदिवासियों को पार्टी के साथ जोड़ेगी, बैठक में तय की गई रणनीति - ईटीवी रांची
मंगलवार को राजधानी के भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य देश में चल रहे सदस्यता अभियान में प्रदेश के जनजाति समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा जाए.
सदस्यता लेते युवक
साढे़ 3 लाख सदस्यता का लक्ष्य
विधायक ने बताया कि बैठक का उद्देश्य है कि जनजातीय समुदाय के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताया जाए. ताकि विपक्षी दल को करारा जवाब दिया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजाति समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाएं ताकि तीन लाख 50 हजार का लक्ष्य पूरा हो सके.